You might also like
मातावाला बाग विवाद पर असामाजिक तत्वों की घोर निंदा, दून बार एसोसिएशन ने भी दरबार साहिब को दिया समर्थन
देहरादून।
भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति उत्तराखण्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा ने शुक्रवार को श्री गुरु राम राय दरबार साहिब पहुंचकर मत्था टेका और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने श्री झंडे मेले के सफल आयोजन के लिए महाराज जी को शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने जानकारी दी कि मई माह में आयोजित होने वाले विराट किसान महोत्सव में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का कृषि संकाय किसानों के लिए विशेष किसान मेला एवं जागरूकता अभियान आयोजित करेगा।
इस अवसर पर उन्होंने श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को सप्रेम उनका छायाचित्र भेंट किया और यूनियन से जुड़े समस्त किसानों की ओर से श्री दरबार साहिब प्रबंधन समिति को सफल झंडे मेले के आयोजन पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मातावाला बाग मामले पर स्पष्ट रुख
शर्मा ने मातावाला बाग विवाद को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए असामाजिक तत्वों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस ऐतिहासिक स्थल को कूड़ाघर एवं नशेड़ियों का अड्डा बना दिया था, जिसे वर्तमान में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने सुंदर और आकर्षक बागीचे के रूप में परिवर्तित किया है। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब एक पवित्र संस्था है, जिसकी आस्था करोड़ों श्रद्धालुओं से जुड़ी है, और इस पर किसी भी प्रकार का षड्यंत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कृषि संकाय बना किसानों के लिए वरदान
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का कृषि संकाय पारंपरिक और अत्याधुनिक तकनीकों से कृषि शोध कर रहा है, जिससे राज्य के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। विश्वविद्यालय जैविक खेती को बढ़ावा देने, किसानों को प्रशिक्षण देने, और आय वृद्धि के लिए पशुपालन, गौवंश संरक्षण जैसे अनेक प्रयास कर रहा है।
दून बार एसोसिएशन का समर्थन
दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने भी मातावाला बाग विवाद पर असामाजिक तत्वों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि धार्मिक उन्माद और विद्वेष फैलाने की कोशिशों को अस्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने श्री दरबार साहिब को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि वे इस समाजसेवी संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का संदेश
इस मौके पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड में किसानों और किसानी को प्रोत्साहित करना समय की मांग है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे कृषि विज्ञान के क्षेत्र में आगे आकर राज्य की प्रगति में सहयोग दें।