जिस ग्राउंड से किया भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन,वही एकत्र होकर करेंगे बॉबी पंवार नामांकन
उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ब्यूरो
लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन की तिथि की घोषणा कर रहे है,भाजपा पांचो लोकसभा सीटों पर नामांकन तिथियों की घोषणा कर चुकी है,कांग्रेस ने फिलहाल दो सीटों पर अब तक उम्मीदवार नहीं बता सकी है।
राज्य की हॉट सीट बॉबी पवार के चुनाव मैदान में उतरने से बन चुकी टिहरी के लिए नामांकन की घोषणा बॉबी पवार द्वारा भी कर दी गई है।
23 मार्च शहादत दिवस के दिन शहीद भगत सिंह एवं युवा क्रांतिकारी शहीदों को याद करते हुए बॉबी पवार अपने समर्थकों के साथ उसी जगह पर इकट्ठे होंगे जहां पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले वर्ष व्यापक आंदोलन किया था,जिस जगह में आंदोलन करने के दौरान देर रात पुलिस द्वारा उन्हें उठाकर जेल डाल दिया गया,देहरादून के इस परेड ग्राउंड से बॉबी पवार नामांकन के लिए निकलेंगे।
बॉबी पवार ने सभी युवा साथियों महिलाओं और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि 23 मार्च को प्रातः 11:00 बजे सभी परेड ग्राउंड पहुंचे उसके बाद बॉबी पवार नामांकन करेंगे।
टिहरी से भारतीय जनता पार्टी ने पुनः तीन बार सांसद रह चुकी रानी राज्य लक्ष्मी शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है,तो वही कांग्रेस में पूर्व में कांग्रेस से विधायक रह चुके जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया है,लेकिन बॉबी पवार के ऐलान के बाद टिहरी में अब सिर्फ बीजेपी कांग्रेस की चर्चा नहीं हो रही बल्कि बॉबी पवार भी एक चर्चित चेहरा पूरी लोकसभा एवं राजनीतिक दलों की चर्चाओं के बीच बन चुके हैं।
नामांकन के बाद रोचक होगा टिहरी लोकसभा का चुनाव
एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी सत्ता में भी है और संसाधनों की उनके पास कोई कमी नहीं वहीं,दूसरी तरफ कमजोर बन चुका विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी चुनौती नहीं है,लेकिन सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार एवं पेपर लीक प्रकरणों को खोलने वाले,लगभग 100 से अधिक पेपर माफियाओं को जेल भिजवाने वाले बॉबी पवार भारतीय जनता पार्टी और कमजोर विपक्ष कांग्रेस के लिए चुनौती बने हुए हैं,चर्चा यहां तक की जा रही है कि इस बार टिहरी लोकसभा में सीधी टक्कर रानी और एक सामान्य परिवार के लड़के बॉबी पवार के बीच होनी है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798