देहरादून: पांचवी विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है।
बजट सत्र में विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर सरकार के खिलाप खूब हंगामा किया।
साथ ही स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से दुर्व्यवहार का मामला को लेकर और कांग्रेस विधायकों का निलंबन होना भी खूब सुर्खियों में रहा।
आपको बता दे कि धामी सरकार के मंत्री भी विपक्ष के सवालों में घिरे सीएम धामी ने अपने बजट भाषण में बेहतर उत्तराखण्ड के पक्ष में कई तर्क रखे । चार दिन के अंदर ही बजट पास करा लिया गया।
जबकि 18 मार्च तक सदन चलाने की बात कही गयी थी। लेकिन हमेशा की तरह बजट सत्र की अवधि कम रहने पर जनता के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल, सत्ता व विपक्ष ने चार दिन के बजट सत्र में अपने-अपने एजेंडे को खूब भुनाया।
चार दिनों के सत्र में धामी सरकार के मंत्रियों पर विपक्ष के विधायकों के कई सवाल उछाल मुद्दों को नयी धार दी
नेता विपक्ष यशपाल आर्य
वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया|चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही 21 घंटे 36 मिनट तक चली।
सत्र के दौरान विधान सभा को 603 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार
- 08 अल्पसूचित प्रश्न में 1 उत्तरित,
- 180 तारांकित प्रश्न में 46 उत्तरित,
- 380 आताराकिंत प्रश्न में 197 उत्तरित,
- कुल 29 प्रश्न अस्वीकार / निरस्त किए गए.
विधेयक
- उत्तराखण्ड मत्स्य अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2022
- उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन) विधेयक, 2022
- उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक,
- उत्तराखण्ड पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण विधेयक, 2022
- उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901) (संशोधन) विधेयक, 2022
- उत्तराखण्ड सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022
- उत्तराखण्ड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन (संशोधन) विधेयक, 2023
- यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी रुड़की (संशोधन) विधेयक, 2023.
- उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2023,
- उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक, 2023,
- सरकारी अनुदान अधिनियम, 1895 (उत्तराखण्ड संशोधन) विधेयक, 2023,
- उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2023,
- उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक, 2023
अध्यादेश
उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश।