काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर सीबीआई (CBI) की टीम ने छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। कार्रवाई के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान और लालकुआं रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों पर रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसके बाद शिकायत के आधार पर सीबीआई ने यह कदम उठाया।