देहरादून में CBSE द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति (NVS)/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान Bluetooth इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल करने की कोशिश कर रहे 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई SSP देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के बाद की गई।
दो परीक्षा केंद्रों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई
1. कोतवाली पटेल नगर – सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल
18 मई 2025 को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून में परीक्षा के दौरान 8 अभ्यर्थियों को Bluetooth डिवाइस के साथ पकड़ा गया। ये डिवाइस जूतों और अन्य स्थानों में छुपाकर परीक्षा केंद्र में लाई गई थीं।
गिरफ्तार अभ्यर्थियों के नाम –
-
सौरभ यादव – आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
-
अमन – हिसार, हरियाणा
-
रोबिन – बागपत, उत्तर प्रदेश
-
अक्षय मान – सिनौली बागपत, उत्तर प्रदेश
-
नीरज मान
-
मोहित कुमार – जींद, हरियाणा
-
अंकुश – हिसार, हरियाणा
-
मनीष मलिक – मेरठ, उत्तर प्रदेश
इनके खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
2. कोतवाली डालनवाला – दून इंटरनेशनल स्कूल
दून इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थियों को Bluetooth डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इनके खिलाफ भी कोतवाली डालनवाला में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभ्यर्थियों के नाम –
-
मदनाला पवन – श्रीकाकूलम, आंध्रप्रदेश
-
राकेश – जींद, हरियाणा
-
अंकुर ग्रेवाल – झज्जर, हरियाणा
-
इल्लूमला वेंकटेश – श्रीकाकूलम, आंध्रप्रदेश
-
साहिल – सोनीपत, हरियाणा
-
कपिल – रोहतक, हरियाणा
-
अखिल – जींद, हरियाणा
-
विशाल – हिसार, हरियाणा
-
ज्योति – चरखी दादरी, हरियाणा
Electronic Devices बरामद, पूछताछ जारी
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के पास से 17 Bluetooth इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ बरामद की हैं। इनमें से कई डिवाइसेज जूतों और कपड़ों में छिपाई गई थीं। SSP Dehradun के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और SOG टीम द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है।
कड़ी कार्रवाई के संकेत, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन अभ्यर्थियों को Bluetooth डिवाइस किसने उपलब्ध कराई और इस पूरे गिरोह के पीछे कौन है। संभावना जताई जा रही है कि यह एक संगठित नकल गिरोह हो सकता है।
CBSE Exam, Competitive Exam Malpractice, Dehradun Police Action, Bluetooth Devices in Exam, Lab Attendant Exam Fraud, NVS Exam Scam