सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10th के टर्म वन एग्जाम के रिजल्ट कुछ दिन पहले ही जारी किए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इस पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके चलते सीबीएसई ने अब पुनः उत्तर पुस्तिका की जांच कर उस में कुछ बदलाव किये हैं।
दरअसल, सीबीएसई ने ओड़िया भाषा की कक्षा 10 की ओएमआर शीट का दोबारा मूल्यांकन कर उसे संशोधित किया और संशोधित उत्तर कुंजी जारी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू हुए विवाद को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा बोर्ड को विशेष समिति बनाने और 24 घंटे के अंदर इस मामले को हल करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद विशेषज्ञ समिति बनाई गई। साथ ही विसंगतियों को दूर कर नहीं उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई
साथ ही सीबीएसई टर्म वन क्लास 12th का रिज़ल्ट बोर्ड इस सप्ताह के अंदर ही जारी कर सकता है। अपना क्लास 12th का रिजल्ट देखने के लिए आपको cbse की official website cbseresult.nic.in या फिर cbse.gov.in पर जाना होगा और वहां आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।