Central Civil Services (Pension) Rules: सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली पर DA hike और कई तरह के गिफ्ट बोनस दिए थे। साथ ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं। इसके अलावा इन कर्मचारियों को अब 18 महीने का एरियर भी मिल सकता है। इस बीच सरकार ने एक ऐसा नोटिस जारी कर दिया है जिसका उल्लंघन केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है।
(Central Civil Services (Pension) Rules,Central Civil Services (Pension) Rules 1972,Central Civil Services (Pension) Rules 2021,Central Civil Services (Pension) Rules 1972 in hindi)
यह वार्निंग कर्मचारियों को उनके काम के लिए दी गई है, नहीं होनी चाहिए कोई गंभीर गलती
बता दे कि यह वार्निंग कर्मचारियों को उनके काम के लिए दी गई है। नए नियम के मुताबिक अगर कर्मचारी काम के दौरान किसी तरह की लापरवाही बरतता है तो उसे रिटायरमेंट के बाद दी जाने वाली सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा। यानी कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को मिलने वाले पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ नहीं दिया जाएगा।
अभी फिलहाल यह नियम केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू रहेगा लेकिन आगे इसे राज्य कर्मचारियों के लिए भी लागू किया जा सकता है।
(Central Civil Services (Pension) Rules,Central Civil Services (Pension) Rules 1972,Central Civil Services (Pension) Rules 2021,Central Civil Services (Pension) Rules 1972 in hindi)
आरोप सिद्ध होने के बाद मिलेगी सजा
Central Civil Services (Pension) Rules 2021 के तहत सरकार ने यह नियम लागू किया है। CCS (Pension) Rules 2021 के Rule 8 में सरकार ने बदलाव किया है जिसके मुताबिक अगर कर्मचारी किसी तरह की ऐसी गलती करता है जो काफी गंभीर है और उसके खिलाफ आरोप सिद्ध होते हैं तो उसे रिटायरमेंट के बाद दी जाने वाली पेंशन ग्रेच्युटी का लाभ नहीं दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने यह जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया है।