चारधाम यात्रा 2025 की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
(Char Dham Yatra 2025 Security Review)
चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक (ADG, Crime and Law & Order) श्री वी. मुरुगेशन ने आज श्री बद्रीनाथ धाम का दौरा किया। उन्होंने यात्रा मार्ग, मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
पुलिस जवानों से संवाद और उत्साहवर्धन
(Interaction with Police Personnel)
निरीक्षण के दौरान एडीजी महोदय ने प्रत्येक duty point पर तैनात पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया। उन्होंने विषम परिस्थितियों में कार्यरत जवानों की सराहना की और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि सभी श्रद्धालुओं के साथ ‘Atithi Devo Bhava’ की भावना से व्यवहार करें।
दर्शन व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर दिए निर्देश
(Crowd Management and Darshan Arrangements)
श्री मुरुगेशन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को smooth darshan की सुविधा दी जाए, विशेषकर भीड़ और लंबी कतारों के समय। उन्होंने कहा कि हर यात्री की यात्रा सुरक्षित और स्मरणीय होनी चाहिए।
CCTV कंट्रोल रूम का निरीक्षण
(Inspection of CCTV Control Room)
एडीजी महोदय ने बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर बनाए गए CCTV surveillance system और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसके technical setup की सराहना करते हुए अधिकारियों को ‘alert mode’ में रहने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं से सीधा संवाद और फीडबैक
(Direct Interaction with Pilgrims)
मंदिर परिसर में मौजूद कई श्रद्धालुओं से एडीजी महोदय ने बातचीत की और व्यवस्थाओं पर feedback लिया। कुछ श्रद्धालुओं ने भीड़ प्रबंधन को लेकर सुझाव दिए, जिन्हें एडीजी महोदय ने गंभीरता से लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद अधिकारी
(Officials Present at the Site)
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।