नितिन गडकरी से मुलाकात: आपदा प्रभावित सड़कों और पुलों पर चर्चा
मुख्यमंत्री धामी ने नितिन गडकरी को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र सहित राज्य के कई हिस्सों में आई आपदा और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से धराली क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से त्वरित मदद की मांग की।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मनोहर लाल खट्टर से भेंट: विद्युत और आवासन परियोजनाओं पर चर्चा
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय विद्युत एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। उन्होंने ऋषिकेश में HT/LT विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने और स्वचालन से जुड़ी ₹547.83 करोड़ की DPR को स्वीकृति देने के लिए केंद्र का आभार जताया।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए 315 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी आरडीएसएस योजना में सम्मिलित करते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की अपील की।
कुंभ 2027 और धार्मिक-पर्यटन स्थलों का विकास
सीएम धामी ने ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए आधारभूत ढांचे और आवास योजनाओं के विकास का मुद्दा उठाया। उन्होंने ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा और टनकपुर-शारदा रिवरफ्रंट को विश्व स्तरीय धार्मिक-सांस्कृतिक स्थल बनाने हेतु टीएचडीसी की CSR निधि से 100 करोड़ रुपये सहयोग देने का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर सुझाव
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य को आवंटित 15,281 आवासीय इकाइयों से जुड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा की।
उन्होंने बताया कि EWS वर्ग को कम सिबिल स्कोर और असंगठित आय के कारण ऋण प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। इसके समाधान के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से बैंकों और वित्तीय संस्थानों को विशेष दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
साथ ही, उन्होंने पूर्ववर्ती 40:40:20 की चरणबद्ध भुगतान प्रणाली को पुनः लागू करने की भी मांग की।
संगठन बैठक में भी हुए शामिल
दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम धामी अपने आवास पर आयोजित संगठन की बैठक में भी शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, माला राजलक्ष्मी शाह और प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार मौजूद रहे।
Discussion about this post