ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
एक लंबा सफल आंदोलन चला,कई बलिदानों के बाद आखिर स्वतंत्रता सेनानी जीतें अंग्रेजों को उनके कदमों में झुकना पड़ा और भारत छोड़ भागना पड़ा।
प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को भारत स्वतंत्रता दिवस पूरे जश्न से मनाता हैं,और भव्य आयोजन होते हैं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर पूरे सप्ताह तिरंगा यात्रा देश भर में निकाली जा रही हैं।
कल रुड़की में आयोजित एक तिरंगा बाइक यात्रा में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भीं शामिल हुए,इस दौरान सूबे के मुखिया एक बाइक चलाते नजर आएं और खास बात यह हैं कि सीएम धामी द्वारा ट्रैफिक नियमों का पूरा ध्यान रखा गया उन्होंने और उनके साथ बैठे साथी ने हैलमेट पहना हुआ था यह एक मुखिया द्वारा राज्य की जनता को दिया गया अच्छा संदेश हैं।
लेकिन वहीं तैनात सीपीयू पुलिसकर्मियों के सामने इस यात्रा में शामिल अन्य कई बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था,जिसके बाद अब जिसको लेकर फिर सवाल हो रहें हैं,लोगों का कहना हैं क्या अब इस यात्रा में शामिल हुए बाइक सवारों के चालान काटें जायेंगे?
कुछ भी हो धामी जी के समर्थक उनकी फजीहत करा ही देते हैं,उनके सलाहकार या स्वयं उनकी इस यात्रा में बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने को अच्छी सोच थी लेकिन समर्थकों के पास कोई सलाहकार नहीं हैं और बाकी यात्राओं के नाम पर होते उत्पात की तो क्या ही कहें…
अब ऐसी यात्रा में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री धामी को यह ऐलान करना चाहिए की यदि कोई भी समर्थक बिना हेलमेट के आया तो वह यात्रा में शामिल नहीं हों सकेगा या इसी तरह का एक नोट इन यात्राओं के प्रचार के लिए प्रयोग होने वाले बैनरों में लिखवा दें।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798