ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में जहां एक तरफ पंचायत प्रतिनिधि अपने 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं,उनका कहना है कि कोरोना काल में वह काम नहीं कर पाए जिस कारण उनका 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए और चुनाव 2 साल बाद होने चाहिए।
लेकिन इसी बीच पंचायत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है पंचायत का पुनर्गठन किया गया है नई पंचायत का निर्माण हुआ है,इसके बाद ऐसा लग रहा है कि पंचायत चुनाव भी इसी वर्ष कराए जाएंगे।
हल्द्वानी विकासखंड की बात करें तो एक नई ग्राम सभा अस्तित्व में आई है,बजवालपुर ग्राम सभा के अंतर्गत अब हरिपुर लालमणि हरिपुर फुटकुआं हरिपुर रतन सिंह बजवालपुर का क्षेत्र रहेगा,इससे पूर्व में बजवालपुर कोई ग्राम सभा नहीं थी इस क्षेत्र से जुड़े मतदाताओं के लिए उनकी ग्राम सभा बैड़ापोखरा थी,साथ ही कालाढूंगी की एक ग्राम सभा देवालचौड बंदोबस्ती में झलुवावाला और चांदनी चौक को शामिल किया गया हैं।
यदि किसी व्यक्ति को ग्राम सभा के पुनर्गठन एवम पंचायत के परिसीमन संबंधी कोई समस्या होती हैं तो वह 16 अगस्त तक लिखित रूप में अपनी आपत्ति जिलाधिकारी कार्यालय में दे सकता हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post