ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
लोकसभा चुनाव का प्रचार आज देर शाम से बंद हो जाएगा जिसके चलते प्रत्याशी जगह-जगह पहुंचकर रोड शो कर रहे हैं,नैनीताल सीट से लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए आज स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दोपहर हल्द्वानी में रोड शो के लिए पहुंचे।
हल्द्वानी में एक तरफ जहां पुष्कर सिंह धामी का रोड शो चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की युवा नेत्री मीमांसा आर्य और युवा नेता हेमंत साहू ने अचानक मुख्यमंत्री धामी को काले झंडे दिखा दिए पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
धामी की रोड शो के दौरान मीमांशा और साहू ने पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद मुख्यमंत्री मुर्दाबाद अंकिता भंडारी को न्याय दो पुष्कर सिंह धामी वापस जाओ के जमकर नारे लगाए।
मीमांसा कि यदि बात करें अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लगातार प्रदेश भर में आंदोलन हो रहे थे तो उस दौरान भी मीमांशा ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़क में संघर्ष किया,कभी धरने में बैठी तो कभी न्याय यात्रा में शामिल रही।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post