कांग्रेस के तीन विधायको को बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सन कोंगाड़ी को शनिवार की शाम लगभग भारी मात्रा में कैश के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा ग्रामीण इलाके की पुलिस ने हिरासत में लिया है।
तीनों विधायक एक साथ एक एसयूवी पर सवार होकर पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे। शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोक कर तलाशी की गयी
तलाशी करने पर इनके पास भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। इनके गाड़ी काले रंग की एसयूवी पर झारखंड के जामताड़ा के विधायक का बोर्ड लगा हुआ था।
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास चेकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान एसयूवी को रोक कर तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद किए गए। इस एसयूवी पर सवार जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कश्यप और सिमडेगा जिले के कोली बेरिया के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अभी तक कोई पता नहीं चल पाया की बरामद राशि कहां से आई और किस मकसद से ले जाई जा रही थी।
आपको बता दे की नोटों की गिनती के लिए बैंक की टीम को बुलाया गया है।