हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनूपमा रावत श्यामपुर थाने के बाहर धरने पर बैठ गई है।
उनका कहना है कि 10 मार्च को परिणाम आने के बाद से ही पूर्व मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के इशारे पर श्यामपुर पुलिस कांग्रेस समर्थकों के साथ-साथ आम लोगों को जिन्होंने कांग्रेस को सपोर्ट किया उनको परेशान करने कर रही है। उन्होंने यह भी कहा की भाजपा के लोग यहां मारपीट कर रहे हैं और पुलिस उल्टा पीड़ितों को परेशान करने में लगी है ।
आपको बता दे 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 1 बच्चे को उसके स्कूल से पुलिस उठा लाए बच्चे पर आरोप था कि उसने एक माह पहले किसी को धमकी दी थी इसके बाद उनके साथ कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरने पर बैठे हैं।
आपको बता दे कि,अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अनुपमा रावत को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने श्यामपुर एसएचओ को तत्काल हटाए जाने की मांग और पूरे मामले की जांच करने की मांग को पूरा करने के लिए कहा है।
अनुपमा रावत ने कहा कि,10 साल विधायक और मंत्री रहने के बाद अब जनता ने यतिस्वरानंद को नकार दिया तो वह अनुपमा रावत को वोट देने वालों से बदला लेना चाहते हैं विकास के लिए काम ना कर पाए इसके लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रोजाना कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं कि उन्हें परेशान किया जा रहा है और आम लोगों को भी अब टारगेट किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण कि जनप्रतिनिधि में और कोई सुनवाई ना होने पर उन्हें धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा
Discussion about this post