प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का दौर शुरू हो चुका है, कोरोना मरीज प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में 71 कोरोना के नए मरीज मिले है,जबकि 5 रिकवर हुए हैं और किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में कुल 147 एक्टिव केस है।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 44 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 1, नैनीताल 09, पौड़ी गढ़वाल में 03, टिहरी में 03, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी से एक एक मामला सामने आया है। वहीं चंपावत में 01 और चमोली पर 03 और अल्मोड़ा से चार मामले सामने आए।
Discussion about this post