टिहरी विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक अभियंता पंकज पाठक के खिलाफ हरिद्वार में महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अभियंता पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी संपत्ति की जांच की मांग की।
बुधवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में एकत्रित महिलाओं ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में तैनाती के दौरान सहायक अभियंता पंकज पाठक छोटे-छोटे निर्माण कार्यों में अनावश्यक अड़चनें डालते थे और अनुचित मांग करते थे। अब टिहरी में तैनात होने के बावजूद वे झूठी शिकायतें करवाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी मीनू ने कहा कि पंकज पाठक के कार्यों से न केवल हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) क्षेत्र के लोग, बल्कि देहरादून (MDDA) और टिहरी के लोग भी परेशान हैं। महिलाओं ने उन पर अवैध कॉलोनियों से सांठगांठ कर करोड़ों की उगाही करने का आरोप लगाया और मांग की कि उनकी संपत्ति व कार्यशैली की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
भारतीय नागरिक मंच के तत्वावधान में हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं ने कहा कि जब तक दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के अंत में होलिका दहन से पहले पंकज पाठक का पुतला जलाकर भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।
पुतला दहन करने वालों में रीना, सुनीता, रुक्मणि, इंदु, सविता, रानी, कलावती, सीता, मीना, रितु, मिनाक्षी, आरती समेत कई महिलाएं शामिल रहीं। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से मांग की कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए।