ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में एक अच्छा राजस्व कहने को तो खनन से आता हैं,लेकिन खनन अब राज्य में बेलगाम हो चुका हैं और बेलगाम भी ऐसा की ग्रामीणों की जिंदगी भी उसके आगे कुछ नहीं,ग्रामीणों का जीवन अब पगडंडियों में भी सुरक्षित नहीं हैं।
ताजा मामला हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र का हैं,यहां ग्राम चांदनी चौक घुड़दौड़ा में रहने वाले एक 40 वर्षीय मोहन राम की जिंदगी उपखनिज से लदे एक टिप्पर की भेंट चढ़ गई,गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे अपने घर से निकला मोहन गांव की सड़क किनारे चल रहा था तो उपखनिज से लदा एक टिप्पर गांव की तंग सड़क से निकल रहा था और मोहन राम के ऊपर चढ़ फरार हो गया मोहन राम का पूरा सिर टुकड़ों में बदल गया और उसने वही पर दम तोड़ दिया।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई लगभग 55 मिनट बाद पुलिस 4 किलोमीटर का सफर तय कर घटनास्थल पर पहुंची,लगभग 2 घंटे बाद एंबुलेंस के माध्यम से बॉडी को मोर्चरी पहुंचाया गया,स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले,और टिप्पर सीज किया।
लाचार मोहन तो चला गया लेकिन पूरे ग्रामीणों के लिए सवाल खड़े कर गया हैं कि आखिर गांव की सड़कों में ग्रामीणों का जीवन कितना सुरक्षित हैं और सुरक्षा की जिम्मेदार जिस खाकी वर्दी पर हैं वह इस जिम्मेदारी के प्रति कितनी जिम्मेदार हैं?
पुलिस बेखबर बनी हुई हैं जबकि पूरे गांव को खुले अवैध ओवरलोड खनन की खबर हैं सिर्फ खनिज उप खनिज के भारी वाहन ही नहीं गांव में 10 फीट की सड़क में 10 टायर गाड़ी और लिसे से भरे ट्रक भी दिन रात दौड़ते रहते हैं,ऐसा लगता हैं पुलिस सिर्फ कागजी प्रक्रियाओं,वीआईपी दौरों की व्यवस्थाओं के लिए हैं।
आखिर कैसे ये उपखनिज से लदे टिप्पर 10 फिट की गांव की उन सड़को में खुलेआम घूम रहे हैं जिन सड़कों को ग्रामवासियों की सुविधाओं के लिए बनाया गया,जिन सड़कों को बच्चों को स्कूल जाने के लिए बनाया गया,जिन सड़कों को वृद्धजनों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बनाया गया।
बेखबर दिखती पुलिस की नाक के नीचे उपखनिज के डंपर और फलते फूलते संरक्षित खनन माफिया कब तक ग्रामीणों को रौंदते रहेंगे और उसके बाद एक कीमत मौत की तय कर दी जाएगी।
ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया टिप्पर चालक द्वारा कल ही स्वयं ही चौकी में सरेंडर कर दिया गया था पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी है और कोतवाली में परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
खबर लिखे जाने तक शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया चल रही थी और मोहन राम के भाई विनोद ने बताया कि “देर रात वह कोतवाली में लिखित में शिकायत दे आए हैं अभी उन्हें रिसीविंग नहीं मिली है जिसके लिए आज बुलाया है”।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798