ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के फुटेला अस्पताल में कार्यरत तस्लीम जहां की बीते दिनों दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी,पुलिस ने मामले में हत्यारोपी धर्मेंद्र को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया हैं,लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही से तस्लीम का परिवार संतुष्ट नहीं और अस्पताल पर आरोप लगा रहा हैं की वह सच नहीं सामने ला रहा,तस्लीम अस्पताल में काम करती थी और उसके शव में केमिकल डाला गया ताकि उसकी पहचान छुपाई जा सके,जिसको लेकर आज छात्र छात्राओं और परिवार ने फुटेला अस्पताल का घेराव भी किया।
लेकिन इसको लेकर जब हमने अस्पताल के मैनेजर रोहित कपूर से बात की तो उन्होंने कहा,अस्पताल द्वारा पुलिस की पहले दिन से मदद की गई,पुलिस को जिस भी तरीके के सहयोग की जरूरत थी अस्पताल ने वह दिया यहां तक की पहले ही दिन जब पुलिस आई तो अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज और वीडियो भी पुलिस को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई।
उन्होंने कहा पुलिस द्वारा अच्छी कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया,प्रबंधन इसके लिए पहले दिन से जिले के एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहा था,उन्होंने यह भी बताया की सभी जगह यह बताया जा रहा हैं तस्लीम जहां अस्पताल में स्टाफ नर्स नहीं बल्कि ओपीडी असिस्टेंट थी,उनका काम मरीज के पर्चे को नंबर पर लगाना था बंगाल में डॉक्टर और यहां तस्लीम को स्टाफ नर्स दिखाकर इन दोनों मुद्दों को साथ में उठाकर गलत तरफ से अस्पताल के विपरित दिखाया जा रहा हैं,उन्होंने कहा परिवार से कोई भी मिलने अस्पताल नहीं आया शिवाय तस्लीम की छोटी बहन के और जिस दिन वह आई शनिवार था बड़े डॉक्टर ओपीडी में नहीं रहते,अस्पताल प्रबंधन ने कहा दुख के इस समय में भी कुछ लोग परिवार को अस्पताल के खिलाफ भड़काने का प्रयास कर रहें हैं।
जनपद सहित प्रदेश की राजधानी देहरादून से शासन प्रशासन जिस किसी के भी फोन इस घटना के संदर्भ में आ रहें हैं उन्हें पूरा सहयोग अस्पताल द्वारा किया जा रहा हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798