Crime news: व्यापारी की पत्नी ने नौकरानी को पिलाई शराब, व्यापारी ने किया रेप
उत्तराखंड के बनबसा में नेपाली मूल की युवती के साथ हुई वारदात, मुदकमा दर्ज, फरार चल रहा आरोपी व्यापारी
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के बनबसा में एक स्थानीय व्यापारी पर अपनी नौकरानी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि व्यापारी संतोष गुप्ता की पत्नी ने पहले नेपाल मूल की नौकरानी युवती को शराब पिलाई और फिर उसके पति ने उसके साथ रेप किया। आरोपी व्यापारी फरार चल रहा है और पीड़िता के मेडिकल कराया जा रहा है।
महेंद्रनगर नेपाल रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि संतोष गुप्ता नाम के व्यापारी ने घर का काम करने के लिए मंगलवार को नेपाल से बनबसा बुलाया। व्यापारी ने किसी बाइक वाले का मोबाइल नंबर दिया। बाइक सवार युवक ने उसे व्यापारी की दुकान पर उतार दिया। जिसके बाद व्यापारी उसे अपने घर ले गया और झाडू-पोछा करने को कहा। युवती का कहना है कि बाद में वह व्यापारी की दुकान पर आ गई।
दुकान पर व्यापारी की पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए आफर की। उसने शराब पीने के लिए हामी भरी और शराब का सेवन कर लिया। व्यापारी देर शाम उसे घर ले गया। जहां रात उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि नौकरानी के शोर करने उसका मुंह बंद कर थप्पड़ जड़ दिया। युवती ने तहरीर में कहा है कि बाद में व्यापारी ने अपनी पत्नी को बुलाया।
व्यापारी की पत्नी ने उसे ही डांटकर चुप करा दिया। तब युवती चुपचाप बाहर आ गई। बाद में युवती ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि व्यापारी संतोष गुप्ता के विरुद्ध दुष्कर्म (बीएनएस की धारा 64(1)) व चोट पहुंचाने की (धारा 115(2)) के अपराध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
Discussion about this post