ऋषिकेश में फंदे से लटका मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस
दादरी कोतवाली क्षेत्र के । बील अकबरपुर निवासी युवक का शव ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास फंदे पर लटका मिला। पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है। जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील अकबरपुर ने निवासी रमेश भाटी का आरोप है कि उनका बेटा उत्तम (29) गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था। 16 फरवरी को वह घर से अपनी कार लेकर कंपनी के काम से ऋषिकेश गया था।
उसी दिन देर शाम को ऋषिकेश पुलिस का फोन उनके पास आया। बताया गया कि उत्तम का शव लक्ष्मण झूला के पास फंदे पर लटका मिला है। पहुंचने पर पुलिस ने बताया कि उत्तम ने आत्महत्या की है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चचेरे भाई संजय का कहना है कि उत्तम का घर में किसी तरह का विवाद नहीं था और घर पर अपनी पत्नी को बताकर गया था। उनके दो बेटे हैं। अब ऋषिकेश पुलिस की कहानी पर उनको संदेह है। इसलिए उत्तम की कॉल डिटेल और उसके साथ कौन-कौन गए थे, इसकी सूचना मिलने के बाद ही वह आगे की कार्रवाई करेंगे।
Discussion about this post