ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की एक बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। महिला का पूरा परिवार गंगा सप्तमी के कार्यक्रम में हरकी पैड़ी गया हुआ था। दोपहर के समय किसी ने घर में घुसकर सिर पर भारी चीज से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मौका मुआयना कर हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। एक टीम वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए हत्यारोपितों का – हुलिया चिह्नित करने में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला चाकलान में पेशे -से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा परिवार के साथ रहते – हैं। मंगलवार को गंगा सप्तमी के पर्व पर पूजा- अर्चना के लिए वह पत्नी संग हरकी पैड़ी गए थे। ■ घर पर उनकी 63 वर्षीय माता अर्चना शर्मा मौजूद थीं। दोपहर के वक्त पड़ोस में रहने वाले उनके चचेरे भाई अभिषेक शर्मा ने अचानक चीख पुकार सुनी। इस पर वह घर की छत से होते हुए अनुराग शर्मा के घर पहुंचे। वहां बुजुर्ग अर्चना शर्मा को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देख अभिषेक के पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके शोर मचाने पर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर बेटा-बहू भी घर पहुंच गए। दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि सिर पर किसी भारी भरकम चीज से हमला कर बुजुर्ग की हत्या की गई है। सिर पर बेहद ही गहरा घाव था। एसएसपी ने बताया कि घर का सारा सामान सुरक्षित है। लूट के इरादे से हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया गया है। किसी तरह की रंजिश की भी बात नहीं सामने आई है। पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।