धर्मनगरी हरिद्वार में सेक्स रैकेट चलाने वाले दो होटल मैनेजरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऑनलाइन सेक्स रैकेट में पुलिस ने छापा मारकर दो होटल मैनेजरों को पकड़ा है। साथ ही दिल्ली-पंजाब की दो महिलाएं मुक्त कराई हैं। जबकि महिला-पुरुष दलाल की तलाश की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि काफी दिनों से होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिल रही थी। मानव तस्करी निरोधक दस्ते और सीआईयू को जिस्मफरोशी के रैकेट के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीआईयू टीम ने ग्राहक बनकर एक महिला दलाल से संपर्क साधा, जिसके बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मियों को महिलाओं के फोटो उपलब्ध कराए गए।
चार पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर दूधाधारी चौक के पास एक होटल में पहुंचे। जहां से दिल्ली-पंजाब की दो महिलाएं मुक्त कराई गईं।
उन्होंने बताया कि काम की तलाश में आई महिलाओं की मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई थी, जिसने उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया था।
दलाल ने उनकी मुलाकात होटल मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान, उसके साथी सोनू एवं दूसरे होटल के मैनेजर मुकेश शर्मा से कराई थी। सपना राजपूत और सोनू ही ग्राहक लेकर आते थे। आरोपी मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी मुजफ्फरनगर यूपी एवं मुकेश शर्मा निवासी जींद सदर जिला जिंद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। सोनू और सपना राजपूत की तलाश जारी है।
Discussion about this post