रिर्पोटर : आरती वर्मा
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुआं वाला मे विंडलास अपार्टमेंट मैं मशीन सहायक का काम करने वाले एक युवक को जेसीबी से कुचलने से उसकी मौत हो गई ।
परिजनों ने डोईवाला कोतवाली में जेसीबी चालक व कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को बलवीर सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी लेन नंबर 5 नकरौंदा ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी कि उनका भतीजा आमोद सिंह विंडलास अपार्टमेंट कुआं वाला में मशीन सहायक का काम करता था जो बीते बुधवार को विंडलास अपार्टमेंट कुआं वाला में कार्य कर रहा था जिसको जेसीबी uk07 dh8 919 के अज्ञात चालक द्वारा कुशल दिया गया।
जिससे युवक की मौत हो गई है। कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर डोईवाला पुलिस ने चालक व कंपनी के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Discussion about this post