नैनीताल पुलिस की शानदार कार्यवाही,लेकिन आख़िर कैसे चलता इतना अवैध व्यापार
ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
नैनीताल जिले की पुलिस लगातार अवैध शराब और व्यापारियों को पकड़ रहीं हैं,लेकिन देवभूमि के शहर और पहाड़ को वादियां खुद से सवाल कर रही है की आखिर देवभूमि को ये क्या हो गया की इतना अवैध शराब का व्यापार इतना फल फूल रहा हैं।
आज की कार्यवाही
निष्पक्ष/पारदर्शी चुनाव कराने हेतु चैकिंग के दौरान भवाली/लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ 03 व्यक्तियों को देशी/अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार।
आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में भवाली एवं लालकुऑ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शराब के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
कोतवाली भवाली
1- चौकी खैरना ग्राम मझेड के पास से प्रेम प्रकाश पुत्र हंसराम ग्राम मझेड़ा पोस्ट गरमपानी थाना भवाली नैनीताल उम्र 57 वर्ष के कब्जे से अवैध 144 पव्वे दबंग देसी शराब, व 42 पव्वे मैक्डॉवेल रम बरामद कर गिरफ्तार किया है।
कोतवाली लालकुआं
1- भूपाल सिंह उर्फ पाली पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम जयपुरबीसा हल्दुचौड़ थाना लालकुआं को अभियुक्त की झोपड़ी के पीछे से 02 गैलनों में क्रमशः 60 व 50 लीटर कुल 110 लीटर शराब खाम नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया।
2- वीरेन्द्र सिंह पुत्र छदंबी लाल निवासी बजरी कंपनी लालकुआं नैनीताल के कब्जे से 76 पाउच बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से, खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798