देहरादून: आय दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते है। वही एक तस्करी का मामला देहरादून के डोईवाला से सामने आ रहा है। यहां पर स्मैक तस्करी की आरोपी महिला को 25.9 ग्राम स्मैक के साथ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार,आरोपी महिला ने यह स्मैक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बरेली के एक नशा तस्कर से दो लाख रुपये में खरीदी थी। एसटीएफ ने महिला को स्मैक पहुंचाने वाले सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक महिला के डोईवाला क्षेत्र में स्मैक बेचने की सूचना मिली। महिला के बारे में जानकारी जुटाते हुए शनिवार रात उसे गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कुल 259 ग्राम स्मैक बरामद हुई। महिला ने पूछताछ में अपना नाम ताहिरा खातून उर्फ छोटी निवासी ग्राम नई बस्ती कुड़कावाला, डोईवाला बताया।
आरोपी महिला ने बताया कि वह मूलरूप से बरेली की रहने वाली है। कई साल से डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला में रहती है। वह बरेली के कुछ नशा तस्करों के संपर्क में आई। वहां से वह लगातार स्मैक लाकर देहरादून के विभिन्न इलाकों में बेचती थी।