सफाई कर्मचारियों को किए गए लाखों के फर्जी भुगतान की होगी रिकवरी
Uttarakhand broadcast: नगर निगम देहरादून में सफाई कर्मचारियों के नाम पर लाखों रुपए के फर्जी भुगतान हुए है।
आपको बता दे कि अब नई पार्षद स्वच्छता समिति के तहत सफाई कर्मचारियों को किए गए लाखों के फर्जी भुगतान की रिकवरी अब हाजिरी लगाने वाले सुपरवाइजरों से होगी। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने प्रशासक की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के लिए अपर नगर आयुक्त को चार बिन्दुओं पर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि प्रशासक नगर निगम ने नई पार्षद समिति के कर्मचारियों की भर्ती और वेतन भुगतान में गड़बड़ी के मामले की जांच सीडीओ को सौंपी थी। जांच में पुष्टि हुई है कि 99 कर्मचारियों के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान तो हुआ, लेकिन ये कर्मचारी केवल कागजों पर ही काम कर रहे थे। वेतन कोई और लेता रहा। अब मस्टरोल में कर्मचारियों की हाजिरी लगाने वालों से रिकवरी की तैयारी की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कर्मचारी किस
वार्ड की समिति में शामिल थे। इनके नाम पर कुल कितना भुगतान हुआ। किस सुपरवाइजर ने मस्टरोल में हाजिरी = लगाई। इन बिंदुओं पर अपर नगर -आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है।
पार्षदों से हो सफाई कर्मचारियों – के वेतन की रिकवरीः देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने नगर निगम देहरादून में स्वच्छता समिति कर्मचारियों के वेतन के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपये के भुगतान कर रिकवरी संबंधित पार्षदों और सुपरवाइजरों से कराने की मांग उठाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि 99 कर्मचारियों के नाम पर जिन लोगों ने लाखों का गबन किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।
Discussion about this post