देहरादून: उत्तरकाशी जिले के बड़कोट से एक शर्मनाक घटना की खबर सामने आ रही है। यहां पर एक 30 वर्षीय युवक ने 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवक सैलून में काम करता है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसएचओ बड़कोट दीपक कठैत ने बताया कि 30 वर्षीय शराफत पुत्र कय्यूम निवासी सहानपुर, बिजनौर, यहां एक सैलून में काम करता है। उसने नेपाली मूल की बच्ची से छेड़खानी की थी।
इसकी जानकारी होने पर बच्ची के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर की। गुरुवार को आरोपी को भाटिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कार्रवाई और बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की।
Discussion about this post