पैनेसिया अस्पताल में 25 लाख गबन के आरोपी पूर्व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अस्पताल मैनेजमेंट सोसायटी के पूर्व सचिव ने अस्पताल को 25 लाख का चूना लगा दिया। मामला देहरादून पेनेशिया अस्पताल का है आपको बता दें अस्पताल की मैनेजमेंट सोसाइटी के कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पूर्व सचिव पर गबन के गंभीर आरोप लगाए है।
आरोप है कि पूर्व सचिव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अस्पताल मैनेजमेंट सोसाइटी में गबन किया। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने पूर्व सचिव विक्रम सिंह रावत निवासी पशुलोक लेन नंबर एक ऋषिकेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान व उपाध्यक्ष शुभम चंदेल ने बताया कि विक्रम सिंह 31 जुलाई 2024 तक सोसाइटी में सचिव थे। वह अस्पताल समिति के सभी कार्य, वाउचर बिल, दस्तावेज प्रबंधन और भुगतान का दायित्व उन्हीं के पास था। विक्रम सिंह रावत पैनेसिया अस्पताल मैनेजमेंट सोसाइटी के हितों के विरुद्ध जाकर कार्य करने लगे। जब इसकी भनक सोसाइटी को लगी तो उन्हें पद से त्यागपत्र देने को कहा गया। जिसके बाद उन्होंने पद से त्यागपत्र दे दिया और अस्पताल सोसाइटी ने 31 जुलाई 2024 को उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया। जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि विक्रम सिंह रावत ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मैनेजमेंट सोसाइटी में लाखों रुपया का गबन किया। हिसाब किताब की बात करने पर पूर्व सचिव पर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप भी लगे हैं।
थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एवं मामले की जांच चल रही है।