घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली युवती ड्यूटी के बाद कंपनी की बस से हाईवे पर उतरी। उसका घर बस स्टॉप से करीब 10 मीटर की दूरी पर ही है। युवती जैसे ही पैदल घर की ओर बढ़ी, तभी पीछे से सफेद रंग की स्कॉर्पियो अचानक आकर रुकी।
गाड़ी में बैठे तीन युवक पहले तो अश्लील टिप्पणियां करने लगे, इसके बाद उन्होंने रास्ता रोककर जबरन युवती को गाड़ी में खींचने की कोशिश की। युवती ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और खुद को छुड़ाकर भागी। शोर सुनकर उसके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को पकड़ लिया।
गुस्साए लोगों ने आरोपियों की पिटाई कर दी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य (राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता), चंदन आर्य और विनोद आर्य (शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हिम्मत की मिसाल बनी युवती
बताया जा रहा है कि युवती के बाएं हाथ में पहले से प्लास्टर बंधा हुआ था, इसके बावजूद उसने स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाए और आरोपियों से मुकाबला किया। उसकी हिम्मत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला सुरक्षा को लेकर सख्त हुई पुलिस
एएसपी मनोज कत्याल ने कहा कि कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब सिडकुल क्षेत्र की कंपनियों से समन्वय किया जाएगा। देर रात घर लौटने वाली महिला कर्मचारियों के बस स्टॉप और आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त और तैनाती बढ़ाई जाएगी।












Discussion about this post