एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने गोलियों की बौछार से युवती की हत्या कर दी है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है
मृतक छात्रा की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर ग्राम निवासी के रूप में हुई। युवती कोचिंग से अपने दोस्तों के साथ साइकिल से घर की तरफ़ लौट रही थी कि तभी एक युवक दौड़कर आया और युवती को अपनी तरफ खींच कर उस पर गोलियों की बरसात कर दी।
वही जब युवती की दोस्त ने उसको बचाने का प्रयास किया तो युवक ने उसको भी गोली मारने की धमकी दी । घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी वहां से फरार हो गया। मृतक युवती की दोस्त ने बताया कि कोचिंग से साइकिल में बैठकर घर की तरफ जा रहें थे, कि इसी दौरान एक युवक द्वारा इस घटना को अंजाम दे दिया गया।
युवती की हालत को देखकर उसकी दोस्त भी मौके पर ही बेहोश हो गई। जिसके बाद राहगीरों व आसपास के लोगो द्वारा उसको उपचार के किए अस्पताल ले जाया गया। युवती की हत्या के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। चर्चा तो यह हो रही है कि एक तरफा प्यार के चक्कर मे युवती की हत्या कर दी गई है। मामले में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि विभूतिपुर थाना अंतर्गत भूतेश्वर चौक पर शिवनाथपुर की रहने वाली युवती की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है।
Discussion about this post