DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुसखबरी।महंगाई भत्ते में बम्पर बढ़त सरकार ने किया ऐलान
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स ( Central Employees & Pensioners ) के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है !
7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Staff ) के लिए अच्छी खबर है। देश के 47 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और 68 लाख पेंशनधारकों के महंगाई राहत ( Dearness Relief ) बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) की अगुवाई में 1 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है।
DA Hike,7th Pay Commission,Central Employees & Pensioners,DA Hike news,DA Hike 2023,DA Hike News today,DA Hike latest news,DA Hike in Uttarakhand,DA Hike in March 2023
लेकिन औपचारिक मंजूरी का ऐलान अभी नहीं किया गया है। दरअसल बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक ( Modi Cabinate Meeting ) की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई न ही सरकार की तरफ से कोई प्रेस रिलीज जारी की गई। बताया जा रहा है कि होली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका कभी भी ऐलान कर सकते हैं।
होली के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोटिफिकेशन जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते ( DA ) के आंकड़ों की समीक्षा केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी के प्रस्ताव को पास कर दिया, इसके बाद डीए अब डीए 38 से बढ़कर 42% हो जाएगा है।
महंगाई भत्ते ( DA Allowance ) में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में बढ़ोतरी लागू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो मार्च की सैलरी का भुगतान नए महंगाई भत्ते ( New Dearness Allowance ) के साथ होगा। जबकि जनवरी और फरवरी का एरियर ( DA Arrear ) मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और राहत ( DA -DR ) 1 जनवरी 2023 से ही लागू हो जाएगा।
इस बढ़ोतरी के बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी ( Basic Salary ) वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार के इस ऐलान ले करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा हुआ है।
DA Hike,7th Pay Commission,Central Employees & Pensioners,DA Hike news,DA Hike 2023,DA Hike News today,DA Hike latest news,DA Hike in Uttarakhand,DA Hike in March 2023
आपको बता दें महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का ऐलान श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI के आंकड़े के आधार पर होता है। यानी AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। डीए और डीआर ( DA and DR ) में हर 6 महीने में रिविजन होता है। जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में होली से पहले और जुलाई का ऐलान सितंबर- अक्टूबर में दिवाली से पहले होता है।
पिछला डीए ( DA Revision ) में रिवीजन 28 सितंबर 2022 को दिवाली से पहले किया गया था। इसे 1 जुलाई 2022 से लागू माना गया था। तब इसमें 4% की बढ़ोतरी की गई थी। तब डीए 34% था जिसे बढ़ाकर 38% किया गया था। इसमें एकबार फिर अब 4% इजाफा की बात सामने आ रही है।