ब्यूरो न्यूज उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट : हल्द्वानी रामपुर रोड जंगल किनारे गांव में बने एक गोदाम में ग्रामीणों को एक शव दिखा,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू आकर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरिपुर मोतिया में एक गोदाम में ग्रामीणों को एक शव दिखा गोदाम के गेट पर अंदर से ताला लगा हुआ था,पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव टीपी नगर चौकी इंचार्ज सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मौत के कारणों का जानने का प्रयास कर रही हैं, प्राथमिक दृष्टि में छत से नीचे गिरने का मामला नजर आ रहा है।
मृतक का नाम मनोज आर्य पुत्र गिरीश आर्य निवासी काफिलीगैर बताया जा रहा हैं मृतक उक्त गोदाम में ही काम करता था और अंदर ही रहता था यही कारण हैं कि पुलिस को ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा।
मृतक के पिता ने पुलिस से उनके पहुंचने तक बॉडी नहीं उठाने को टेलीफोन पर बोला है बताया जा रहा हैं वह अल्मोड़ा पहुंचे हैं।