देहरादून: अभी दो दिन पहले ही देहरादून डीएम सविन बंसल रात को रेकी करते हुए उन बियर बार ओर पबों पर छापेमारी कर रहे थे जो 11:00 बजे के बाद भी शराब परोस रहे थे।
इस खबर के अनुसार, सीएम धामी ने देहरादून डीएम को निर्धारित समय के बाद संचालित होने वाले बार ओर पबों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
जिस क्रम में डीएम द्वारा इन सभी पर कार्यवाही की गई साथ ही आगे भी इस तरह की कार्यवाही की बात कही गई।
लेकिन अब एक आदेश की कॉपी सामने आई हैं जिसमें डीएम देहरादून ने हयात रीजेंसी के बार का टाइम 12 घंटे बढ़ाते हुए अब कुल 24 घंटे कर दिया है।
जिसके बाद अब यह सवाल उठ रहा हैं कि देहरादून की तमाम बारों को समय पर बंद कराया जा रहा है तो हयात रीजेंसी को स्पेशल ट्रीट क्यों दी जा रही हैं! सवाल उठना लाज़मी भी हैं।
इस आदेश के सामने आने के बाद से ही अन्य बार वाले भी अपना टाइम बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग पर दबाव डाल रहे हैं और ऐसा न करने पर कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं।
जिलाधिकारी देहरादून ने 28 अक्टूबर 2024 को ‘सर बायोटेक इंडिया लिमिटेड’ यानी हयात रीजेंसी (दानियों का डांडा, ऑपोजिट मसूरी रोड, देहरादून) को 12 घंटे अतिरिक्त बार का संचालन करने की अनुमति दे दी ।
यह अनुमति 28 अक्टूबर 2024 से इस वित्तीय सत्र की समाप्ति तक अर्थात 31 मार्च 2025 तक प्रदान कर दी है।
अब इस स्पेशल छूट का पता चलते ही अन्य बार संचालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और वह भी अपने बार का टाइम बढ़ाने की अनुमति मांग रहे हैं और ऐसा न करने पर इसे पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करार देते हुए कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं।
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि हयात रीजेंसी को दिया आदेश रद्द होगा या अन्य बार संचालकों का टाइम बढ़ेगा। या फिर जो जैसा हैं वैसे ही चलने दिया जाएगा!