देहरादून – मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने सोमवार को चार प्रमुख स्थानों पर एक साथ मॉक ड्रिल आयोजित की। यह मॉक अभ्यास ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, डोईवाला के केशवपुर बस्ती, विकासनगर की शक्ति नहर और अधोईवाला की सपेरा बस्ती में किया गया।
IRS सिस्टम हुआ एक्टिव, रेस्क्यू ऑपरेशन की मिली लाइव रिपोर्टिंग
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (EOC) को सुबह 9 बजे चारों क्षेत्रों से भारी बारिश, बाढ़ और डूबने की घटनाओं की सूचना दी गई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्क्षण इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) को सक्रिय कर सभी नोडल अधिकारियों को रेस्क्यू कार्य में जुटने के निर्देश दिए।
ADM के.के. मिश्रा ने कंट्रोल रूम की कमान संभाली और हर घटनास्थल पर राहत कार्यों की पल-पल निगरानी की। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रूहेला और आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपरेशन को लाइव मॉनिटर किया।
मुख्य घटनाएं और रेस्क्यू कार्रवाई
1. त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश – डूबते व्यक्ति को बचाया
नदी का जलस्तर बढ़ने से एक व्यक्ति के बहने की सूचना मिलने पर NDRF व जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी गई।
2. केशवपुर बस्ती, डोईवाला – घरों में पानी घुसा
सोंग नदी के जलस्तर में वृद्धि से तीन घरों में पानी भर गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत शिविर पहुंचाया, जहां उन्हें भोजन, दवा और ज़रूरी सामग्री मुहैया कराई गई।
3. शक्ति नहर, विकासनगर – तीन लोगों को रेस्क्यू किया
शक्ति नहर में डूबे तीन व्यक्तियों को SDRF, NDRF और जल पुलिस की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।
4. सपेरा बस्ती, अधोईवाला – घरों में पानी, मकान क्षतिग्रस्त
तेज़ बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ और क्षेत्र जलमग्न हो गया। प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को राहत केंद्र पहुंचाया।
मॉक ड्रिल से मिला अनुभव, संसाधनों की समीक्षा जरूरी – ADM
ADM ने कहा कि यह मॉक अभ्यास सफल रहा और इसने प्रशासनिक तत्परता को परखने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास से आपसी समन्वय बेहतर होता है और यह भी पता चलता है कि वास्तविक आपदा में किन संसाधनों की आवश्यकता होगी।
उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कमियां अभ्यास के दौरान सामने आईं, उन्हें दूर किया जाए, ताकि आपदा के समय अधिक प्रभावी ढंग से राहत और बचाव कार्य किए जा सकें।
मॉक अभ्यास में अधिकारी रहे उपस्थित
कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, SDM अपूर्वा, CMO डॉ. एम.के. शर्मा सहित IRS प्रणाली से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और ऑपरेशन की निगरानी करते रहे।
Discussion about this post