देहरादून जिले के सेलाकुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर सिलेंडर लीक होने के कारण फार्मा सिटी में हैव फार्मा नामक कंपनी में आग लगी है जिस कारण आग से 9 लोग झुलस गए है। जिन्हें नजदीकी ग्राफिक एरा अस्पताल में भरती कर दिया गया है
बताया जा रहा है कि एलपीजी का प्यूरीफिकेशंन एन्ड चेंबर सेक्शन, मनी फोर्ड सिस्टम गैस सप्लाई के एक साथ कनेक्शन होते हैं उसमें आग लग गई अग्निशमन प्रभारी इसम सिंह का कहना है की गैस लीकेज के कारण आग लगी, आग लगने के नुकसान की जाँच की जा रही हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन व अग्निशमन पहुंच मौके पर पहुंचा गया हैं और आग पर काबू पा लिया गया हैं।
Discussion about this post