कूड़े-कटौरे से कलम तक – जिला प्रशासन की मुहिम ने लौटाया बचपन
देहरादून, 08 अगस्त 2025 (सू.वि.) – मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की मुहिम रंग लाई है। भिक्षावृत्ति और बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत अब तक रेस्क्यू किए गए 57 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है।
साधु राम इंटर कॉलेज में संचालित आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में इन बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा न केवल पढ़ाई बल्कि कंप्यूटर, संगीत, योग, खेल और प्रोजेक्टर आधारित एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग की सुविधा दी जा रही है। यहां बच्चों का माइंड रिफॉर्म कर उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए तैयार किया जा रहा है।
सितंबर से अब तक 300 से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति और बालश्रम से मुक्त कराया गया है। वर्तमान में करीब 50 बच्चे इस सेंटर में शिक्षा और व्यक्तित्व विकास की नई राह पर अग्रसर हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा,
“बाल भिक्षावृत्ति और बालश्रम को खत्म करना सिर्फ हमारा आधिकारिक नहीं, बल्कि नैतिक दायित्व भी है। राजधानी को हर हाल में इस बुराई से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है।”
राज्य का यह पहला सेंटर है जो आधुनिक सुविधाओं और माइक्रो प्लानिंग के साथ बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए समर्पित है। यह पहल न केवल इन बच्चों का भविष्य बदल रही है, बल्कि समाज में जागरूकता का संदेश भी फैला रही है।
Discussion about this post