कहते हैं कलयुग में कुछ भी असंभव नहीं है इसी को चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेश के हरदोई के अतरौली इलाके की रहने वाली एक महिला अपनी ही बेटी की सौतन बन गई। बुधवार को रहीमाबाद थाने के बाहर हुई पंचायत में वह दामाद के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की जिद पर अड़ गई।
पूरे परिवार सहित पंचायत के पंचों के द्वारा भी उसे समझाने की कोशिश की गई और सामाजिक मर्यादा की दुहाई देते हुए उसे ऐसा ना करने की सलाह दी, पर वह मानने को तैयार नहीं हुई। बाद में दोनों पक्षों ने अपने रिश्ते तोड़ने के लिए समझौता पत्र लिखकर थाने में दे दिया।
हरदोई के अतरौली इलाके के रहने वाले एक युवक ने 20 जून को रहीमाबाद थाने में शिकायत करते हुए कहा कि थानाक्षेत्र में उसकी बहन की शादी हुई है। बहनोई ने उसकी मां को अपने प्रेम जाल में फंसाया और भगाकर ले आया। युवक ने आरोप लगाया कि दोनों में छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा है। मां ने घर में रखी नकदी व जेवरात भी चोरी कर लिए थे। शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित के बहनोई व उसकी मां की तलाश की। बुधवार को पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया।
विवाद बढ़ने पर थाने के बाहर पंचायत करने के लिए कहा। घंटों चली पंचायत में महिला का बेटा, पति व बेटी सामाजिक मर्यादा व इज्जत की दुहाई दे रहे थे। लेकिन मां अपने दामाद का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थी। जिद के आगे पंचायत विफल हुई। इसके बाद पति व बेटे ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। जिसका लिखित पत्र भी प्रभारी निरीक्षक को सौंप दिया। महिला के बेटे ने बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बहन ने जून 2021 में खुदकुशी का प्रयास किया था। ट्रॉमा सेंटर में लंबे इलाज के बाद उसकी जान बच गई। बेटी की तीमारदारी के लिए लंबे समय तक मां रहीमाबाद में उसके बहनोई के घर पर ही रही। इसी दौरान सास और दामाद में नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया।
Discussion about this post