देहरादून: महिला कर्मचारियों ने डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के उप महाप्रबंधक मुखराम, उपमहाप्रबन्धक (प्रशासन) पर गाली गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है l
महिलाओं ने बैंक के सचिव को पत्र सौंपकर उचित कार्यवाही कर इस तरह की अभद्रता पर रोक लगाने की मांग की है l
महिला कर्मचारियों ने पत्र में लिखा है कि डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि., देहरादून प्रधान कार्यालय में अमर्यादित भाषा ( गाली-गलौज ) का प्रयोग लगातार किया जा रहा है तथा महिलाओं के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी की जा रही है।
कर्मचारियों का का कहना है कि इस कारण महिला कर्मचारियों के आत्म सम्मान को गहरी ठेस पहुँच रही है। मुखराम प्रसाद, उपमहाप्रबन्धक (प्रशासन) द्वारा महिला कर्मचारियों के सामने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ ऊँची आवाज मे गाली-गलौच की जाती है तथा अन्य कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जाती है।
इस कारण प्रधान कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी मानसिक रूप से प्रभावित हुई है तथा महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुँची है।
जाहिर है कि इस तरह का व्यवहार कार्यस्थल पर लैगिंग उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध तथा प्रतिदोष) अधिनियम 2013 तथा गरिमामय जीवन जीने के मौलिक अधिकार का स्पष्टतः उल्लघंन है।
कर्मचारियों ने कहा कि इस तरह के वातावरण में कार्य करने से महिला कर्मचारियों तथा अन्य कनिष्ठ कर्मचारियों की कार्य क्षमता नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है तथा सभी मानसिक दबाब में कार्य कर रहे है।
उन्होंने सचिव से निवेदन किया है कि तत्काल उचित कार्यवाही कर इस तरह के अनुचित व्यवहार पर रोक लगाई जाये, जिससे महिला कर्मचारी एवं अन्य कनिष्ठ कर्मचारी कार्यस्थल पर सुरक्षित तथा सकारात्मक वातावरण में पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर सके।
इसकी प्रतिलिपि बैंक के अध्यक्ष, सदस्य सचिव, सहित सभी उच्चाधिकारियों को की गयी है।
हालंकि इस मामले पर को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी अमित चौहान ने कहा कि मेरे पास शिकायती पत्र कल आया है इस मामले में हम बैठक करेंगे और उसके बाद इस पर कोई डिसीजन लिया जाएगा l
वहीं इस मामले पर कॉपरेटिव बैंक के एक और अधिकारी नीरज बेलवाल ने कहा कि अभी मेरे पास अनऑफिशियल पत्र केवल व्हाट्सएप पर आया है जब मेरे पास इसका ऑफिशियल शिकायती पत्र आएगा तब इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी l