ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ने एक और उपलब्धि हासिल की। दुनियाभर के 2 प्रतिशत सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों की सूची में ग्राफिक एरा के दस शिक्षक के नाम शामिल किए गए हैं।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्जेवियर, यूएसए प्रतिवर्ष दुनिया के सैकड़ों वैज्ञानिकों के कार्यों, उपलब्धियों और विशिष्टताओं के आधार पर सूची तैयार करता है।
विभिन्न वैज्ञानिकों के स्कोपस लेखक प्रोफाइल्स का उपयोग करके दुनियाभर के दो प्रतिशत सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों को इसमें जगह दी जाती है।
इस वर्ष ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, डा. गौरव धीमान, डा. मोहम्मद वाजिद, डा. यशवीर सिंह, डा. अरूनिमा नायक, डा. आलोक कुमार पाण्डे, डा. मोहित बजाज, डा. देशबन्धु सिंह, डा. मनोज दिवाकर और डा. चंदमल शर्मा को दुनिया के इन चुनिन्दा वैज्ञानिकों की सूची में स्थान दिया गया है।
वैज्ञानिकों के प्रकाशित शोधपत्रों को आधार मानकर उनके किए गये शोधकार्यों व पेटेण्ट्स और विशिष्ट क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए उनको सूची में शामिल किया जाता है। यह सूची शोधपत्रों के प्रकाशन की संख्या के बजाय प्रभावों पर ध्यान केन्द्रित करती है।
Discussion about this post