देहरादून। उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। वर्ष 2023 में फल पौध खरीद घोटाले में शामिल एक नर्सरी को विभाग ने दोबारा फल पौध आवंटन का काम दिया था। हालांकि, मामला सामने आने के बाद विभाग ने इस आदेश को रद्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के सचिव दीपक करगेती ने यूके हाईटेक नर्सरी का चयन किया था। बाद में पता चला कि इस नर्सरी के खिलाफ पिछले साल सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। मामले की जानकारी मिलते ही विभाग ने नर्सरी को दिया गया फल पौध आवंटन का काम निरस्त कर दिया।
उद्यान विभाग के निदेशक महेंद्रपाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि पिछले साल पूर्व उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा के कार्यकाल में हुए फल पौध घोटाले में सीबीआई ने यूके हाईटेक नर्सरी के खिलाफ एफआईआर कराई थी। प्रदेश सरकार ने जून 2023 में तत्कालीन उद्यान निदेशक डॉ. बवेजा को निलंबित कर दिया था।
इस मामले में विभाग की ओर से दागी नर्सरी को फिर से फल पौध आवंटन का काम देने पर सवाल उठने के बाद विभाग ने आदेश रद्द कर दिया है। अब विभाग की कार्यप्रणाली पर और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।