अजब-गजब: युवती को दोस्त ने जड़ा थप्पड़।कालोनी में हंगामा
देहरादून : पटेलनगर क्षेत्र की एक कालोनी में किराये पर रहने वाली युवती को उसके दोस्त ने थप्पड़ जड़ा तो आसपास के निवासियों ने हंगामा कर दिया। देर रात कालोनी का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
एक धार्मिक संगठन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने बामुश्किल सभी को शांत कराया। पटेलनगर बाजार चौकी प्रभारी सनोज कुमार ने बताया कि पूर्वी पटेलनगर में रामगढ़िया कालोनी में देर रात हंगामे की सूचना मिली। बताया कि कालोनी में किराये के मकान में तीन युवतियां रहती हैं। तीनों ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिजनेस पार्क में नौकरी करती हैं। रविवार रात इनमें से एक युवती कालोनी में सड़क किनारे अपने पुरुष दोस्त से बात कर रही थी।
इस दौरान दोनों में किसी बात पर बहस हुई और युवक ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। तभी आसपास के लोग वहां पहुंचे और एक धार्मिक संगठन के लोग भी आ गए।