दीपावली के शुभ अवसर बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर फूलों से सजा।
बदरीनाथ/ केदारनाथ धाम: 10 नवंबर। कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी धनतेरस के अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाताओं के सहयोग से श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया है। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है।
केदारनाथ से कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि सर्दी तथा बर्फवारी के बीच आज प्रात: से केदारनाथ मंदिर को सजाने का कार्य शुरू हो गया।
केदारनाथ मंदिर को ऋषिकेश के दानीदाता के सहयोग से 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
बदरीनाथ से बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर में देर शाम तक मंदिर के फूलों से श्रृंगार का कार्य चलता रहा मुंबई के दानीदाता के सहयोग से मंदिर को कमल, गेंदा, गुलाब, चमेली की विभिन्न प्रजातियों के 17 क्विंटल फूलो से बदरीनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है।
बदरीनाथ धाम में आज धनतेरस के अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी कर्मचारियों को दीपावली की बधाई दी गयी
Discussion about this post