देहरादून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है।
चोरी का खुलासा ऐसे हुआ
दिनांक 22 मार्च 2025 को वादी राशिद मलिक निवासी मेहूंवाला माफी, नया नगर, पटेलनगर, देहरादून ने अपनी शिमला बाईपास स्थित मोटर वर्कशॉप से नगदी और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा संख्या 121/2025 धारा 305(।) भा.दं.वि. के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर घटना के अनावरण के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
पुलिस की सतर्कता के चलते दिनांक 23 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चन्द्रमणी भुत्तोवाला चौक से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
शावेज पुत्र तहसीन (निवासी बरगद कॉलोनी, थाना मंडी, सहारनपुर, यूपी)
-
बिलाल पुत्र वसीम (निवासी खाता खेड़ी, स्वराज कॉलोनी, थाना मंडी, सहारनपुर, यूपी)
-
आरिफ पुत्र अशफाक (निवासी ग्राम तेलीवाला, रुड़की, हरिद्वार)
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया:
-
02 एक्साइड ईको बैटरियां
-
04 आई-20 एलईडी हेड लैम्प्स
-
₹8,000 की नगदी
शातिर अपराधी, जेल से जमानत पर आए थे बाहर
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग का सरगना बिलाल है। तीनों अभियुक्त हाल ही में डकैती के एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए थे। अभियुक्त शावेज और आरिफ का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आरिफ को पहले सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
अपराधिक इतिहास
-
शावेज पुत्र तहसीन: लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामलों में शामिल।
-
बिलाल पुत्र वसीम: गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और लूट के मामलों में आरोपी।
-
आरिफ पुत्र अशफाक: लूट, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट में कई मामले दर्ज।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
-
उपनिरीक्षक: दीनदयाल सिंह
-
अवर निरीक्षक: दीपेंद्र सिंह रावत
-
हेड कांस्टेबल: मनोज कुमार, दीप प्रकाश, सुनीत कुमार
-
कांस्टेबल: अरशद अली, विकास कुमार, आबिद अली, अमोल राठी, सुधीर नौटियाल, गौरव कुमार
-
एसओजी नगर देहरादून: हेड कांस्टेबल किरन
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।