पुलिस ने की गिरफ्तारी, परिजनों की मौजूदगी में हुई काउंसलिंग
थाना प्रेमनगर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि गिरफ्तार छात्रों में 19 वर्षीय पारस (यमुनानगर, हरियाणा), 20 वर्षीय अंकुश कुमार (पटना, बिहार) और 20 वर्षीय मंदीप (करनाल, हरियाणा) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि तीनों छात्र बिधौली स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं और पास ही एक पीजी में रहते हैं।
घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है। छात्रों के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने उनकी काउंसलिंग करवाई और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी। इसके साथ ही संबंधित यूनिवर्सिटी को छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
पीजी संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना
पुलिस ने यह भी पाया कि पीजी संचालक ने छात्रों का सत्यापन नहीं कराया था। इस लापरवाही पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्रवाई करते हुए संचालक पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया है।
एसएसपी का निर्देश: यूनिवर्सिटी कैंपस बनें ड्रग्स फ्री
बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए देहरादून आते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में एसएसपी देहरादून ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जनपद की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को ड्रग्स फ्री कैंपस बनाया जाए। इसके लिए संदिग्ध गतिविधियों में शामिल छात्रों पर लगातार नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर उनकी काउंसलिंग व सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
Discussion about this post