राज्य स्थापना दिवस पर डीएम का अहम निर्णय
राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एफआरआई कार्यक्रम में उपस्थिति को देखते हुए, जिलाधिकारी देहरादून ने लच्छीवाला टोल प्लाजा को प्रातः 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निशुल्क रखने का आदेश जारी किया था।
इस दौरान किसी भी निजी, व्यावसायिक या सरकारी वाहन से टोल टैक्स नहीं लिया गया।
13 घंटे तक निशुल्क आवागमन से नहीं लगा जाम
आदेश के तहत सुबह पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक वाहनों का निःशुल्क आवागमन सुनिश्चित किया गया।
डीएम के इस निर्णय के चलते देहरादून शहर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनी।
टोल प्लाजा पर फास्ट टैग से भी किसी प्रकार की राशि नहीं काटी गई, जिससे वाहन बिना रुके गुजरते रहे।
प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान रही चाक-चौबंद व्यवस्था
मुख्य कार्यक्रम स्थल एफआरआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की थीं।
सीमावर्ती और पर्वतीय जिलों से आने वाली बसों व निजी वाहनों की भारी आवाजाही के बावजूद शहर कानून व्यवस्था और यातायात दोनों ही दृष्टि से व्यवस्थित रहा।
शाम छह बजे के बाद शुरू हुई नियमित टोल वसूली
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शाम 6 बजे के बाद टोल प्लाजा पर नियमित टोल वसूली पुनः प्रारंभ कर दी गई।
डीएम के इस प्रभावी निर्णय की सराहना आम नागरिकों और वाहन चालकों द्वारा की जा रही है।












Discussion about this post