कुनाल चंदेल के अर्धशतक से हरिद्वार एल्मास की दूसरी बड़ी जीत
देहरादून। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वाॅरियर्स को 72 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के नायक रहे कप्तान कुनाल चंदेल, जिन्होंने 87 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
हरिद्वार एल्मास की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिद्वार एल्मास की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर गिरा, जब दक्ष अवाना (5 रन) देवेंद्र बोरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद प्रियांशु खंडूरी ने चंदेल का साथ निभाया, लेकिन 45 के स्कोर पर वे युवराज चौधरी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
कप्तान कुनाल चंदेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली और अंततः मयंक मिश्रा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके अलावा नीरज राठौर ने 32 रन, सौरभ चौहान नाबाद 11 रन बनाए। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए।
देहरादून वाॅरियर्स की ओर से देवेंद्र बोरा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 3 विकेट चटकाए।
देहरादून वाॅरियर्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून वाॅरियर्स की शुरुआत कमजोर रही। कप्तान युवराज चौधरी 16 रन के स्कोर पर चौथे ओवर में ही आउट हो गए। टीम के लिए अनजेन्या सूर्यवंशी ने 33 रन, सागर रावत ने 29 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना सकी।
गेंदबाजी का दम
हरिद्वार एल्मास के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अभय क्षेत्री ने 3 विकेट, जबकि हरजीत सिंह और सिद्धार्थ गुप्ता ने 2-2 विकेट हासिल किए।
नतीजा
हरिद्वार एल्मास ने यह मुकाबला 72 रनों से अपने नाम किया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। टीम की जीत में कप्तान कुनाल चंदेल की 87 रनों की अर्धशतकीय पारी निर्णायक साबित हुई।
Discussion about this post