देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लिटिल एंजल फाऊंडेशन ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में जव्हार पाड़ा तालुका के ओझर गांव में प्रार्थमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के जरुरतमंद एवं आदिवासी बच्चों की पढ़ाई में मदद की दोनों NGO ने मिलकर कई बच्चों को पढ़ाई लिखाई में लगने वाली सामग्री, फीस, स्कॉलरशिप एवं अन्य जरुरत की वस्तुओं का वितरण किया।
देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लिटिल एंजल फाऊंडेशन समय समय पर जरुरतमंद बच्चों एवं वृद्धजनों की मदद के लिए सामायिक कार्य करते आ रहे हैं।
देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट के YOUTUBE CHANNEL से उत्तराखंडी लोकगीत ( पहाड़ में ) PAHAD ME के रिलीज के अवसर पर रविवार 18 दिसंबर 2022 को इन आदिवासी बच्चों की मदद की गईं पहाड़ में गीत में उत्तराखंड के गांवों व संस्कृति के बारे में दर्शाया गया है पहाड़ मै गीत के द्वारा परदेश में बसे पहाड़ियों को पहाड़ के प्रति एक बेहतरीन संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई है इस गीत को लोग बहुत सराह रहे हैं जिसके गायक देव सोठीयाल हैं गीत में अभिनय उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार गणेश भट्ट ने किया संगीत सागर शर्मा का है पहाड़ मै गीत को पूजा पिलख्वाल ने ट्रस्ट के Youtube Channel के लिए प्रोड्यूस किया है ट्रस्ट के इस चैनल से income होती है उसे Social Work व जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रयोग किया जाता है।
इस सामाजिक कार्य में आप* *सभी का विशेष सहयोग रहा
श्री दिवान सिंह रामसिंह सौंन (ट्रस्टी),श्रीमती दीपा सौंन (ट्रस्टी),श्री महेंद्र कुमार संघवी (संदीप ज्वैलर्स ऐरोली),श्रीमती प्रियंका बोबडे (अध्यक्षा लिटिल एंजल फाऊंडेशन),श्रीमती जया गोबिंद बिष्ट (जिला प्रभारी नवी मुंबई),श्रीमती गायत्री बिष्ट चिलवाल (अध्यक्षा देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट),श्रीमती पूजा पिलख्वाल, श्रीमती नलिनी बहादुर मेहता, श्री फकीरसिंह बिष्ट श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती सुनिता जोशी, श्रीमती मधू पैन्यूली, श्रीमती यशोदा पाठक, श्रीमती हेमा सिंह श्रीमती पुष्पा भट्ट, श्री योगेंद्र बिष्ट, श्री दिलवर रावत एवं समस्त उदगम टीम का विशेष सहयोग रहा।