डीएम के प्रयासों से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही हैं बेहतर
देहरादून को स्वास्थ्य सेवाओं में एक साथ कई सौगात, मॉडल टीकाकारण एवं आशाघर का शुभारम्भ
एसएनसीयू के लिए डेडिकेटेट एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी को मिलेगी 25 सीटर बस मा0 स्वास्थ्यमंत्री कल दिखाएंगे हरीझण्डी।
जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक एवं सीएससी रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यस।
मा0 स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कल करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रयासों एवं सराकार एवं शासन-प्रशासन के बेहतर समन्वय से जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं सुधर रही है। कल मा0 स्वास्थ्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत 29 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12 बजे गांधी अस्पताल में राज्य के पहले मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ तथा जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक का शिलान्यास करेंगे।
इसके उपरानत एसएनसीयू एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी के लिए 25 सीटों वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा सी.एच.सी. रायपुर चिकित्सालय के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
Discussion about this post