ऋषिकेश के मायानगर सामुदायिक केंद्र को 1.75 लाख का चेक, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी
देहरादून — भारी वर्षा और आपदा जैसे हालात के बावजूद जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 78 फरियादी पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने समस्याओं का समाधान करते हुए डीईओसी से वायरलेस और दूरभाष पर लगातार आपदा अपडेट भी लेते रहे।
भूमि और घरेलू विवाद के मामले रहे प्रमुख
जनता दर्शन में पहुंचे अधिकांश लोगों ने भूमि विवाद, घरेलू कलह, मुआवजा, आर्थिक सहायता, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा और रोजगार से संबंधित समस्याएं रखीं। डीएम ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
बुजुर्गों और विधवाओं की व्यथा पर त्वरित कार्रवाई
-
राममूर्ति, 81 वर्ष (विवेक विहार, हरबर्टपुर): पुत्र और पुत्रवधु से मारपीट व धमकी की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को भरण-पोषण अधिनियम में फास्ट ट्रैक सुनवाई के निर्देश।
-
65 वर्षीय महिला (लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी): आर्थिक सहायता के लिए राइफल क्लब फंड में तत्काल आवेदन कराने के आदेश।
-
रक्षा (ग्राम लांघा, विकासनगर): पति के हिस्से की संपत्ति से वंचित करने पर तहसीलदार को 3 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश।
-
सुमन (व्यथित विधवा): पड़ोसियों द्वारा बाउंड्री निर्माण रोकने और मारपीट पर मौके पर ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज।
दिव्यांगों के लिए राहत
-
अंजना मलिक (ऋषिकेश): परिवहन निगम बस पास प्रदान, आर्थिक सहायता हेतु सीएसआर मद में आवेदन निर्देश।
-
नीरजा गोयल (पैरा खिलाड़ी): मायानगर बहुउपयोगी सामुदायिक केंद्र के लिए फर्नीचर व उपकरण हेतु 1.75 लाख का चेक।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
-
डेन्डो देवी, 62 वर्ष: आधार कार्ड न होने पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को तत्काल आधार कार्ड बनाने और पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश।
-
मोहन सिंह (जमनीवाला): भूधसाव से पुश्ता ढहने पर प्राथमिकता से निर्माण कराने के आदेश।
-
पूर्व सैनिक (गणेशपुर): आपदा में क्षतिग्रस्त पुलिया का शीघ्र निर्माण।
-
चांदपुर खुर्द: पेयजल ट्यूबवेल पर विद्युत संयोजन हेतु यूपीसीएल को तत्काल कार्रवाई।
विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति
जनता दर्शन में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के.के. मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल कुमार, एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Discussion about this post