रिर्पोटर: आरती वर्मा
डोईवाला। श्री राधे राधे जन कल्याण योगपीठ लच्छीवाला द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने फूलों की होली का लुफ्त उठाया।
रविवार को योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिरकत करते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए।
कहा की बीते कुछ समय से लोगों ने हमारे देश की पुरातन धरोहर योग की ओर रुख किया है। विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी ने कहा की कार्यक्रम में अभियार्थी द्वारा जुम्बा नृत्य, भजन नृत्य, योग आसन, आदि की शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन थम्मन थापा ने किया। जिसमें कई प्रकार की योग क्रियाओं की प्रदर्शनी व नृत्य प्रदर्शनी की प्रस्तुति दी गई। योग अभियार्थी आशिमा खान ने कहा की योग, निरोग रहना का एकमात्र जरिया है।
योग गुरु विजय शाही ने कहा की योग हमारे देश की एक अहम धरोहर है। जिसके प्रयोग से हम बड़े से बड़े बामरी से निजाद पा सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक महेंद्र चौहान, राधा शाही, मनमोहन नौटियाल, अजय सक्सेना, प्रतिमा गुरंग, ज्योति यादव, रेशमी वर्मा, संतोष थापा आदि थे।